झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नवाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मलाहार टोला से निर्मल महतो की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से करमी देवी से हुई। करमी देवी कहती है कि उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। मुखिया ,सरपंच ,वार्ड सदस्य से भी कहा गया ,दो साल हो गए अब तक लाभ नहीं मिला