झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नवाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत के मलाहार टोला से निर्मल महतो की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से पकली देवी से हुई। पकली देवी कहती है कि उन्हें विधवा पेंशन नहीं मिलता है। उन्होंने जन प्रतिनिधि को आवेदन दिया लेकिन कोई काम नहीं हुआ। पति का मृत्यु सर्टिफिकेट भी नहीं बना है ,इसके लिए भी आवेदन किये लेकिन कहा गया की सर्टिफिकेट नहीं बन पाएगा
