झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के बेरमो प्रखंड के तुरियो पंचायत, सरैयाटांड़ में निर्मल महतो ने दिव्यांग बेटी की माँ सुशीला देवी से साक्षत्कार लिया।सुशीला देवी ने बताया कि इनकी अठारह वर्षीय पुत्री कविता कुमारी जन्म से दिव्यांग है। परन्तु इनके पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र नही है। इन्होने आवेदन भी नहीं दिया है ,कई वर्षों से कविता कुमारी दिव्यांग पेंशन के लाभ से वंचित हैं।