झारखंड राज्य के बोकारो जिला से खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हैं कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 स्थित पटेल चौक के आगे मुसरा प्रसाद यादव के घर के सामने सड़क के किनारे लगा हाई पॉवर का केबल तार सिंगल विद्युत् पोल किसी भी समय बड़े दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। सीमेंट के इस पोल पर बिजली का केबल तार सहित कई टॉवर और टीवी का केबल तार होने के कारण यह भार क्षमता सहन नहीं कर पा रहा है। भार के कारण पोल धीरे-धीरे झुकने लगा है। आँधी तूफ़ान या किसी भी कारणवश यह पोल कभी भी गिर सकती है। इस पोल को सहारा देने के लिए कोई रॉड या अन्य कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यह समस्या विद्युत् विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। इस क्षेत्र के आस-पास घनी आबादी है। अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है