झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता मिश्रीलाल ने सीपीआई के डुमरी विधानसभा प्रभारी नुनचंद से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की इतने वर्षों में जितनी भी सरकार आई किसी ने भी मजदूरों के लिए कोई कार्य नहीं किया। जिस कारण मजदूरों का पलायन लगातार जारी है। मजदूरों को प्रदेशों में काम तो मिल जाता है,लेकिन वहाँ से अक्सर उनकी लाश ही घर लौटती है।आखिर क्यों सरकार बेरोजगारों के बारे में नहीं सोचती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कोरोना के कारण पंचायत चुनाव में पहले ही विलंब हो चूका है। लेकिन अब सरकार को अविलंब ही पंचायत चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।जब तक पंचायत के प्रतिनिधि सही नहीं होंगे गाँव का विकास असंभव हैं।इसलिए ऐसे प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए जिसकी छवि बिल्कुल साफ़ हो। धूमिल छवि का व्यक्ति कभी विकास कार्यों को अंजाम नहीं दे सकता। ईमानदार व्यक्ति ही बिना किसी स्वार्थ और भ्र्ष्टाचार के जनता तक योजनाओं का लाभ पहुँचा सकता है।