झारखंड राज्य बोकारो जिला बेरमो से खीरुधर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि काउंसिल की बैठक में समिति का गठन किया गया। ऑल इंडिया एससी ,एसटी ,ओबीसी इंप्लाइज रिलेशन काउंसिल की एक बैठक बीते सोमवार को पुराना वीडियो ऑफिस के समीप रामु राम बिहार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित काउंसिल के महासचिव बृज किशोर पासवान ने कहा कि संविधान में नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं। इसके बाद भी जाति धर्म के आधार पर दुर्व्यवहार किया जा रहा है कहा कि आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके लिए समाज के लोग जैसे और बेटियों में भेद भाव को दूर कर सभी को शिक्षित बनाने की दिशा में पहल करें।