झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से खिरोध्र राज ने बताया की बेरमो कोयला आँचल के मजदूर मसीहा स्वर्गीय सूर्यनाथ सिंह की पांचवी पूण्य तिथि मजदुर एकता दिवस के रूप में आगामी 28 अक्टूबर को सी.सी.एल.करगली के ऑफिसर क्लब में मनाई जाएगी। जिसमे गिरिडीह के बिधायक, मंत्री, सांसद एवं जदयू नेता सहित कई लोग शामिल होंगे।