बोकारो उत्तरी क्षेत्र शिबूटांड में झामुमो बोकारो महानगर उपाध्यक्ष ज्योति लाल सोरेन के अध्यक्षता में बैठक किया गया।यहाँ झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि माराफारी एवं पिंड्राजोरा को प्रखंड बनाने के लिए 2011 में ही सरकार ने कैबिनेट में घोषणा की थी। लेकिन आज तक पूरा नहीं हो सका। झामुमो सरकार से माँग करती है।माराफारी एवं पिंड्राजोरा को प्रखंड बनाया जाए।
