नावाडीह(बेरमो) : नावाडीह प्रखंड के उपरघाट अंतर्गत पलामू पंचायत शिव मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8वां सामूहिक कन्यादान विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में इस वर्ष नावाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत निवासी( हरिजन टोला )निवासी दिलदार तुरी के पुत्र अशोक तुरी, का विवाह नावाडीह प्रखंड गुंजरडीह निवासी तुलुवा तुरी की पुत्री सोनी कुमारी के साथ कराया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के आचार्य बाबूलाल जी एवं गीता कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।