झारखण्ड के बोकारो के बेरमो के खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि भाजपा, लोजपा एवं आजसू की सयुंक्त लोकसभा चुनाव की बैठक का सम्पन २८अप्रैल को खुसरो नगर के आजसू अध्यक्ष विनोद जी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में मिल -जुलकर काम करने और प्रधान मंत्री का हाथ मजबूत करने की बात पर अधिक जोर दिया गया।