झारखंड के बेरमो के खिरोधर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि बढ़ती गर्मी के साथ ही मिटटी की सुराही और घड़े की मांग भी बढ़ रही है। घड़े की मांग बढ़ने का कारण यह बताया जा रहा है कि बाजार में घड़े के आलावा ठंडा पानी रखने की बर्तन के तुलना में घड़ा का ठंडा पानी आत्मा को अधिक तृप्त करने वाला जल होता है।साथ ही बाजारों में घडो का दाम भी निर्धारित कर दिया गया है ,साधारण घड़े का मूल्य 50 से100तक रखा गया है और नल लगे घड़े का मूल्य 120 से 150 तक का रखा गया है।