झारखण्ड राज्य के जिला बेरमो से खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महुआ में हुई भारी गिरावट।बेरमो सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से कभी सुबह तो कभी शाम तेज आंधी-तूफान,गर्जन तथा छिटपुट बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वही इनका कहना है कि खेतों पर लगे साग-सब्जी पर भी बुरा असर देखने को मिल रहा है जिसकारण महुआ को भारी नुकसान हुआ है।वही बादल तथा बारिश होने से पचास प्रतिशत महुआ में गिरावट आई है।इस सम्बन्ध में लोगों का कहना है कि इस समय जहाँ पांच-छह क्यूंट्ल महुआ प्राप्त हो जाता था लेकिन इस बार दो-तीन क्यूंट्ल पर ही संतोष करना पड़ रहा है।वही तेज गर्जन होने से लोग भयभीत भी हो रहे है