झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से सुमंत कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नावाडीह के ऊपरघाट के काछो पंचायत स्थित बुडगड्डा गावं में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है।समय रहते अगर प्रशासन और चिकित्सको की ओर से राहत और जाँच कैम्प शिविर नहीं लगाया गया तो यह बीमारी गावं के सभी ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लेगा।इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब एक दर्जन से अधिक बच्चे, महिलाये,व पुरुष अपना इलाज कराने डीवीसी चिकित्सालय पहुंचे।जहां इलाज के दौरान चिकित्सको ने डायरिया की पुष्टि की। मरीजों का इलाज कर रहे अस्पताल के चिकित्सक देवाशीष दास ने बताया कि नावाडीह के ऊपरघाट बुडगड्डा गावं से दो दिनों के अंदर 12 मरीज अस्पताल पहुंचे जिनका इलाज अभी चल रहा है।चिकित्सको ने इलाज दौरान मरीजों को सफाई पर ध्यान देने को कहा।
