राज्य झारखंड के जिला बोकारो के प्रखंड नवाडीह से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन कुमार बताते है कि ग्राम स्वराज के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से नवाडीह में 71 लाभुकों के बीच गैस का वितरण प्रखंड प्रमुख पूनम देवी, मुखिया ललिता देवी, पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने संयुक्त रूप से निःशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर बांटे गए। प्रमुख पूनम देवी ने कहा की महिलाएँ गैस का उपयोग सावधानी से करें। जिससे आगजनी जैसे घटनाओं से बचा जा सके। गैस के मिलने से महिलाओं को धुँआँ से मुक्ति मिलेगी। और महिलाओं को लकड़ी ढोने जैसी समस्या से मुक्ति मिलेगी। मौके पर मिथलेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, आदर्श ग्राम सेवा सचिव वासुदेव शर्मा आदि अन्य व्यक्ति शामिल थे
