झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नावाडीह प्रखंड के सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति घंटो ठप होने से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।बिजली आपूर्ति को निर्बाध करने के लिए लोगो ने इसकी शिकायत विधायक से की।इस समस्या को देखते हुए विधायक ने मौके पर पहुंचकर सबस्टेशन के अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें कहा की जल्द ही व्यवस्था को ठीक करे।वही अधिकारियों द्वारा शिकायत किया गया है कि सबस्टेशनों की स्थिति जर्जर है तथा वहाँ कार्य करने के लिए प्राथमिक उपकरण नहीं के बराबर है।वही अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि इस स्थिति पर विद्युत विभाग से अवगत करा दिया गया है और इसे अविलम्भ ठीक करने के लिए प्रभारी कदम उठाने की बात की है।इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही इस स्थिति को ठीक कर लिया जायेगा।
