राज्य झारखण्ड के जिला बोकारो प्रखंड बेरमो से खिरोधर राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कुछ घंटो के लिए आंधी तूफ़ान व बारिश ने मचायी तबाही। कोयलांचल में आज दोपहर को अचानक आये आंधी तूफ़ान,ओला व बारिश ने भयंकर तबाही मचायी। यह इतनी तेज गति से आयी कि जो लोग जहां थे वहीं ठहर गए। किसी का बिजली का तार टूट गया तो किसी के घर का करकट उड़ गया,जगह जगह पेड़-पौधे भी गिरे। घंटो भर यह नजारा चलता रहा।आंधी तूफ़ान के कारण लोगो को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली पर बिजली गुल होने से लोगो की काफी परेशानी बढ़ गयी है।