राज्य झारखण्ड जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के प्राथमिक विद्यालय लहिया में मुखिया द्वारा 39 छात्रो को पोशाक का वितरण किया गया।और साथ ही मुखिया द्वारा ये भी जानकारी दी गई की सरकार के तरफ से समय समय पर पोशाक,छात्रवृति और साइकिल इत्यादि दिया जाता है ताकि बच्चे सुचारु रूप से अपनी पढ़ाई क्र सके और अपना भविष्य सुधार सके।इसके लिए जरुरी है की अभिभावक भी अपने बच्चो के प्रति जागरूकता दिखाए तथा उन्हें नियमित रूप से स्कूल भेजे।इस मौके पर उपमुख्या,विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य,प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।