जिला बोकारो के चास प्रखंड से मिथिलेश कुमार महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चास प्रखंड के अंतर्गत धर्मपुरा गांव से लेकर गायछन्दा बस्ती तक रोड की स्थिति जर्जर है और उसपर मेटल भी नहीं दिया हुआ है।वह रास्ता भी एकदम कच्चा है।इसलिए आम आदमी के लिए आने-जाने के लिए बहुत ही परेशानी है।यह रास्ता चास और जरीडीह प्रखंड के बीचों-बीच का रास्ता पड़ता है।जिसकारण आम जनता को आने-जाने में दिक्कत होती है।इसलिए इनका कहना है कि दोनों प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को ध्यान देने की जरुरत है।