झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से सुमंत कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शिशु विधा मंदिर के प्रांगण में आगामी 18 दिसंबर को खेल प्रतियोगिता है आयोजन किया जायेगा।11 स्कूलों के विद्यार्थी इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इसमें फुटबॉल ,खो खो ,कबड्डी ,वॉलीबाल और हॉकी जैसे खेल शामिल किये गए है। इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप जगरनाथ महतो रहेंगे।दोस्तों इनकी तरह कोई जानकारी या किसी विषय पर अपना विचार मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें निःशुल्क नंबर