झारखण्ड के जिला बोकारो के प्रखंड चास से मिथिलेश कुमार महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पदाधिकारी नहीं दे रहे है ध्यान ,सड़क की स्थिति पर। रेलफाटक से लेकर बनसिमरी होते हुए चैनपुर तक सड़क की स्थिति जर्जर है।इस सड़क से बहुउद्देशीय हजारो की सँख्या में ग्रामीण आते और जाते है। यह सड़क आदर्श ग्राम झोपरो के अंतर्गत आता है साथ ही यह बीएसएल के क्षेत्र के अंतर्गत भी आता है इसके बावजूद भी किसी पदाधिकारी का इस सड़क को बनाने में ध्यान है।