जिला बोकारो के प्रखंड नावाडीह से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अंत्योदय योजना के अंतर्गत गरीबों को डीलरों द्वारा प्रत्येक महीने मिलने वाले राशन और केरोसिन के वाजिब मूल्य से अधिक वसूली की जाती है।वही कार्डधारकों को प्रत्येक माह 20 किलों की जगह 19 किलों ही चावल मिलते है लेकिन उनसे बीस रूपये लिए जाते है जिसमें चावल भी एक किलों कम मिलता है और पैसे भी एक रुपया अधिक लिया जाता है वही ढाई लीटर केरोसिन के लिए पंचानवे रूपये लिए जाते है।डीलरों द्वारा अधिक पैसा और कम राशन का वितरण आज गरीबों के लिए भारी हो रहा है परन्तु ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।
