बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से,सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरकों का वेतन पिछले 13 महीनों से नहीं मिला है,जिसकी वजह से इन प्रेरकों की हालत भुखमरी की हो गयी है।नावाडीह प्रखंड के प्रेरक मुख्य सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा काम 15 वर्ष से ले कर 60 वर्ष तक की महिलाओं को जो निरक्षर हैं,उनको लोक शिक्षा केंद्र के माध्यम से उन्हें साक्षर बनाना है और हम इस कार्य को पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं।पिछले तेरह माह से वेतन अटके होने के कारण हमारी हालत भुखमरी जैसी हो रही है।इसलिए प्रखंड प्रसाशन से निवेदन हैं की इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए।
