जिला बोकारो के चंदनक्यारी से मुख़्तार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रसाशन के कोशिश के बावजूद नहीं रुक रही है कोयले की तस्करी।चंदनक्यारी के रास्ते बंगाल जा रहे हजारों टन कोयला को प्रसाशन के हर संभव प्रयास के बावजूद नहीं रोका जा सका है।बंगाल बॉर्डर पर कई कोयला डिपू धड्ड्ले से चल रहा है और कोयला मुख्य रास्ते से ले जाए जाते है।यह कोयला डुमरी के रास्ते होकर चंदनक्यारी थाने के समीप से बंगाल ले जाया जाता है।वही पुलिस द्वारा कभी कभी 2-4 क्यूंट्ल कोयला जप्त करती है लेकिन तस्करी में कोई कमी नहीं आई है।आखिर क्या वजह है की कोयले की तस्करी में कोई कमी नहीं आ रही है।