जिला बोकारो प्रखंड नावाडीह से महावीर कुमार महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नावाडीह प्रखंड के कटघारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झारखण्ड सरकार द्वारा करोड़ो रुपये की लागत से बनाया गया है।परन्तु अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पायी है।महावीर महतो जी कहते है कि जब वे इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लीचिंग पावडर लेने पहुंचे तो वहां पर इन्हे हाथ धोने के लिए पानी तक नहीं मिला।ऐसे में सोचने वाली बात है कि जब हाँथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है, तो शौचालय की क्या हालत होगी।लाखो,करोड़ो की लागत से बनाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बिल्कुल लचर हो चुकी है।इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बने हुए दो से तीन वर्ष हो गएँ हैं ,इसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।साथ ही जगह जगह पर भवन में दरार पड़ जाने से छत से पानी का रिसाव होता है।यदि समय रहते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी तो यह कभी भी ध्वस्त हो सकता है।भवन के ऊपर तल्ले का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, जो किसी के रहने लायक नहीं है।अत: इस पर जाँच कर कार्रवाई करने की जरुरत है।
