जिला बोकारो प्रखंड चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिला अनावद्य निधि के कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। जिला अनावद्य निधि से चंदनक्यारी प्रखंड के दोदरला पंचायत के बांसगढी में रवि मांझी के घर से काली मंदिर तक जानेवाले पीसीसी सड़क निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है।ग्रामीणों का कहना है की निर्माण में प्राकक्लन के मुताबिक काम नहीं हो रहा है। निर्माण में बंगला भट्ठा के ईंट लगाए जा रहे है।साथ ही कम मोरम का इस्तेमा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जाँच की मांग की है।