जिला बोकारो के बेरमो प्रखंड से मोबाईल वाणी के माध्यम से खिरोधर महतो जी बताते हैं कि बेरमो के अनुमंडल अधिकारी दीपजीत चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में पॉलीथिन बैग के उपयोग पर बैन लगा दिया है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इससे सम्बंधित बीडीओ,सीओ,कार्यपालक अधिकारी सहित नगर निकाय और पंचायत प्रसाशन को भी अधिकार दिया गया है। उन्होंने पांच जून से ही इस आदेश का पालन करने का निर्देश दिया है। जारी अधिसूचना में 50 माइक्रोन से कम क्षमता वाले बैग का उपयोग करना गैर क़ानूनी माना जायेगा।