जिला बोकारो के प्रखंड नावाडीह से महावीर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की देश जीएसटी को लेकर शुरुआती आकांछाओ से उबर चूका है।उम्मीद है की अगले साल के बजट में वित् मंत्री के पास जीएसटी की कामयाबी के लिए कहने को बहुत कुछ होगा।तेजी से बढ़ते उपभोक्ता बाजार के लिहाजे से देखे तो यह अच्छी बात है कि रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं जीएसटी के 18 फीसदी वाले कर दायरों में रखा है।सेवा और सामानो के लिए लगने वाले कर में इतना अंतर नहीं होना चाहिए कि देश के हर प्रदेश में किसी एक चीज़ के लिए लोगो को अलग अलग मूल्य चुकाने पड़े।काला धन के मामले में राज्य द्वारा विभिन्नता को स्वीकार करने वाली मौजुदा प्रणाली कालाबाजरी और कर चोरी को बढ़ावा देती है।यह एक स्थापित कर है।काला धन की नयी प्रणाली गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स जीएसटी इसलिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।