जिला बोकारो प्रखंड बेरमो से खिरोधर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की जर्जर पुल से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गयी है।फुसरो- डुमरी मार्ग पर जमुनियां नदी पर बना पुल जर्जर हो चूका है।इस पुल के माध्यम हजारों छोटे बड़े वाहनों का परिचालन होता है।जगह जगह पर सड़क टूट चुकी है ,गड्डे और दरार पड़ चुके है।इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनो के वाहन चालक भयभीत रहते है।इस जर्जर पुल से कई सड़क हादसे हो चुके है।इसके बाद भी पथ निर्माण विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।जर्जर पुल के कारण इस पुल के बगल में ही एक और पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसे बनने में तक़रीबन दो वर्ष लग जायेंगे।स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द पुल निर्माण की मांग सम्बंधित पदाधिकारियों से की है।