जिला बोकारो चंदनक्यारी से मुख्तार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चंदनक्यारी प्रखंड में मौसम के बदले मिज़ाज के कारण कई लोगो को बेघर कर दिया है।कई लोगो के घर के छप्पर उड़ गए और कहीं कहीं लोगो के घर के दीवार गिर गए। साथ ही कई जगह पेड़ गिरने से रोड बाधित हुई,बिजली के तार भी टूटे जिससे बिजली बिलकुल ठप हो गई है।