महावीर महतो,जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नवाडीह बस स्टेण्ड स्थित नाली बरसो से जाम है जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यह गन्दगी ठेला काउंटरों और दुकानदारो द्वारा दोना आदि सामानों को नाली में फेकने से बढ़ रहा है क्योकि इससे नाली पूरी तरह जाम हो जाता है और आस-पास में बदबू भी फैलता है।वही बीते दो-तीन वर्षो पहले नाली की मरम्मती और साफ़ सफाई किया गया था लेकिन फिर से जाम हो जाने की वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।नाली में बढ़ते गन्दगी के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका बढ़ गयी है।इस बढ़ती समस्या को देखते हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत आजसू नेता और कांग्रेस नेता ने जिला प्रसाशन से अपील किया है की इसका साफ़ सफाई को ध्यान दिया जाये और इस बढ़ती समस्या का निराकरण किया जाये।