विद्यापतिनगर। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जीविका के तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार में जीविका सखियों की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लैंगिक हिंसा, लैंगिक समानता, लिंग आधारित हिंसा, बाल- विवाह, दहेज उन्मूलन, घरेलू हिंसा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। समाज कल्याण विभाग और जीविका द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर बीपीएम जीविका अनिल कुमार चौधरी, एलएस शिप्रा कुमारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जीविका और आंगनवाड़ी दीदियों से पंचायत, गॉव स्तर पर लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों पर वार्ता की गयी। जीविका बीपीएम अनिल कुमार चौधरी ने विशेषकर किशोरी के अधिकार के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किए। उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के अधिकार नहीं मिल सकता है। इसलिए पढ़िए शिक्षित होइए, तब आपके अधिकार हक से कोई आपको वंचित नहीं कर पाएगा। मौके पर
दोस्तों, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ सक्रियता के 16 दिन पूरे होने हो हैं... लेकिन हमारा अभियान बदलाव का आगाज जारी है... इस कार्य क्रम में हमने बीते कुछ दिनों में बहुत सी कहानियां सुनी...इन सभी ने हमें प्रेरित भी किया और सोचने पर मजबूर भी...! सोचना ये है कि आखिर कैसे लिंग और पहचान, ऊँच और नीच, अमीर और गरीब, रंग और भेद के नाम पर हिंसा के इस क्रम को रोका जा सकता है..? अगर आपके पास जवाब है तो जरुर रिकॉर्ड करें. साथ ही अपने आसपास से ऐसी और भी कहानियां लेकर हमारे पास आएं... अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.