संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओ ने एक से बढ़कर एक माडल का प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। प्रशिक्षुओ ने पीपीटी के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार का अभिनव विचार को प्रस्तुत किया। इससे पूर्व विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रिटायर्ड बिभागाध्यक्ष पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ बोटनी (सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा) डॉ राजी अहमद ,महाविद्यालय के सचिव अविनाश कुमार, प्राचार्या डॉक्टर रोली द्विवेदी एवं विभागाध्यक्ष नंदेश कुमार ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजी अहमद ने प्रशिक्षुओ का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बीच-बीच में प्रशिक्षुओ के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से उसका वैज्ञानिक सोच,अभिनव एकाग्रता, बौद्धिक क्षमता का विकास होता है।इन्होंने विज्ञान और विज्ञान दिवस की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। वहीं निर्णायक मंडल को प्रस्तुत प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतियोगियों का चयन करने में काफी जद्दोजहद करना पड़ा।सभी प्रतिभागियों का प्रस्तुत माडल काफ़ी सराहनीय रहा। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रोली द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ को सुभकामनाएं दी ।वही भारतीय संस्कृति व सभ्यता का संस्कार देते हुए प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभा निखरने की बात कही।साथ ही इस वैज्ञानिक सोच को अपने वास्तविक जीवन में भी आत्मसात करेने की भी बात कही है।