एक महीने के अंदर हीं रिलीज हुईं पूर्व एवम वर्तमान विक्तीय वर्ष की राशी पंचायत विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा षष्टम वित्त आयोग की राशी हर वर्ष दो किस्तों में पंचायतों को प्राप्त होती है, पर विगत वर्ष के जंगल राज में पंचायतो को मिलने वाली यह राशी नहीं प्राप्त हुई थीं, इस बाबत पंचायत प्रतिनिधियों ने समस्तीपुर के लोकप्रिय विधान पार्षद डॉ तरूण से मुलाकात की थी। इस पर पहल करते हुए डॉ तरूण ने वर्तमान में चल रहे बिहार विधान परिषद के 206 वें सत्र में प्रश्न करते हुए विभाग से स्पष्ट मांग की थी की इसे जल्द से जल्द पंचायतों को मिले और इसी बीच एनडीए की सरकार बनने पर विधान पार्षद ने उपमुख्यमंत्री सह पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात कर आग्रह किया था। इस विषय पर डॉ तरुण ने उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद किया एवम कहा की मैं संकल्पित हुं की पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या के लिए हर संभव पहल के लिए मैं अगली पंक्ति में रहूंगा और हमारी सरकार की नीति में सबका विकास प्राथमिकता है।