नमस्कार मैं हरिओम शरण और आप सुन रहें हैं मोबाइल वानी समस्तीपुर जिला के चकमेंहशी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमनाहा कमटीटोल वार्ड 12 में मंगलवार की देर रात अपराधियों के द्वारा एक घर पर बम बाजार दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं लोगों का बताना है कि जमीन के लिए वंशावली बनाने को लेकर गांव के कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग के द्वारा मंगलवार की देर रात घर पर बम बाजार दिया गया। जिससे पूरा घर तहसील हो गया है और ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ कर दो अपराधी को पकड़ लिया गया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया है जिसकी पहचान गणेशाराम के 22 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, संजय राम के 23 वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार, के रूप में हुई है इस बाबत थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही आवेदन कर्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि अगले पक्ष के लोगों के द्वारा हमें धमकी दिया जा रहा है कि केस वापस लो नहीं तो रेप केस अन्य केस कर फसा देंगे।