कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन की परीक्षा शांति पूर्वक मौहौल में संपन्न हुआ।कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में कुल आठ परीक्षा केन्द्र बनाएं गए है।जिसपर सोमवार को परीक्षा हुई।वही आठ केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर, प्लस टू प्रोजेक्ट हाई स्कूल कल्याणपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय बिरसिंहपुर, प्लस टू सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, केडी हाई स्कूल मालीनगर,मध्य विद्यालय मालीनगर,बुनियादी स्वामी इंटर कॉलेज करुआ व मध्य विद्यालय वासुदेवपुर शामिल है ।परीक्षा कड़ी पुलिसिया व्यवस्था में कराईं गई। जिसमें सभी केंद्र पर जिला से दंडाधिकारियों व पुलिस बल को नियुक्त किया गया था। वही परीक्षा केंद्रों पर कल्याणपुर व चकमेहसी पुलिस भी निगरानी में जुटी रही।वही परीक्षा देकर निकलते छात्र छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।