अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा संबंधी समारोह को लेकर समस्तीपुर में भी धार्मिक उत्साह छाया हुआ है। जिले भर में दीवाली जैसा नजारा देखने को मिला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा कैंपस में सवा लाख दिये जलाए गये। इस दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, कर्मियों व छात्र-छात्राओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। साथ ही जयश्री राम के नारे भी लगाए, जिससे पूरा वातावरण राममय हो गया।