नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा ऑनलाइन 26 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए आवेदन एक से 15 फरवरी तक करना होगा. शिक्षक अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पांच से 16 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा वेतन भुगतान पंजी से सत्यापित कर भौतिक हस्ताक्षर के बाद छह से 16 फरवरी तक अपलोड करेंगे. मान्यता है कि शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी है। इस दिशा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम-4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय महाविद्यालयों की सक्षमता परीक्षा के लिए विस्तृत विज्ञापन 26 जनवरी को जारी किया जाएगा। राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्तियाँ एवं शैक्षणिक संस्थान एवं पुस्तकालय अध्यक्ष इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी कोटि के यात्रियों को परीक्षा शुल्क 1100 रुपये देना होगा।