विद्यापतिनगर। सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कराए गए मतविभाजन में निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रूबी देवी एवं उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार की कुर्सी गिर गई। सोमवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पंचायत समिति सदस्य राम लखन साह ने की। इस दौरान उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रमुख रूबी देवी एवं उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सहमति नहीं बनने पर पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी के देख-रेख में उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों से अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन कराया गया। 21 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में से आज की बैठक में 16 सदस्य मौजूद थे, जिनमें 13 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि तीन सदस्य बिना मत गिराए सदन से बाहर चले गए। इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि आज की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान कराया गया, जिसमें 13 सदस्यों ने पक्ष में मत देकर अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया है। वरीय पदाधिकारी से दिशानिर्देश मिलने के बाद प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव की तारीख घोषित की जाएगी। उधर अविश्वास प्रस्ताव पर आहुत बैठक को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय के सामने दोनों पक्ष के समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई, जो सर्द हवाओं के बीच भी राजनैतिक गर्माहट पैदा कर रही थी। बैठक के बाद अंदर से अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की खबर बाहर आते ही दूसरे पक्ष के समर्थकों द्वारा जमकर नारे लगाए गए। प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया था। अंचलाधिकारी अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम एवं एसआई प्रमोद कुमार रंजन सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।