कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत बालापुर, झहुरी व गोपालपुर गांव में दो दर्जन से अधिक पशुपालकों के लगभग चालीस से ज्यादा पशु खुरपक्क मुंह मुहपक्का रोग की चपेट में आ गए हैं।जिसके कारण पशु पालकों में भय का माहौल बना हुआ है। अधिकांश मवेशियों ने खाना पीना छोड़ दिया है।जबकि पैर में जहां घाव हो जाने के कारण लगातार रिसाव होते रहता है। वहीं मुंह के अंदर छाला पड़ जाने के कारण दिनभर लाल टपकता रहता है। वही मवेशी खाना पीना छोड़कर दिनों दिन कमजोर होती जा रही है ।मामले में बालापुर के किसान शिवेशवर शर्मा की 10 मवेशियों, सुमंत कुमार की दो मवेशी, नीरज कुमार की एक गाय के साथ लगभग तीन दर्जन से अधिक पशु इसकी चपेट में आ चुके हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।