विद्यापतिनगर थाना परिसर में गुरुवार को लाखों रुपये का विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया। थाना के पांच मामलों में बरामद किए गए अंग्रेजी एवं देसी शराब को दंडाधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से पांच मामलों में बरामदगी किए गए अंग्रेजी व देसी शराब को नष्ट किया गया है। जब्त अंग्रेजी शराब 922. 845 लीटर सहित 9 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर दंडाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि नियमानुसार अंग्रेजी व देसी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर एएसआई फुलेना कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इससे पहले भी शराब विनिष्टिकरण किया गया। शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त अंग्रेजी व देसी शराब को सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभागीय निर्देश के आलोक में शराब नष्ट किया जाता है। शराब बरामदगी के बाद उसके रखने की भी समस्या पुलिस को होती है। इसीलिए समय समय पर शराब को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे नष्ट कर दिया जाता है।