विद्यापतिनगर प्रखंड के साहिट पंचायत के वार्ड नंबर 10 के लोग नल जल योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद भी शुद्ध पानी के लिए तरसते हैं। इस वार्ड के लगभग 50 घरों तक पानी आपूर्ति का पाइप नाली निर्माण के दौरान टूट गया है। इससे पानी की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि इस वार्ड में नल जल का कार्य पिछले वर्ष हीं पूर्ण हो गया था। पानी की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही थी। जहाँ पिछले एक सप्ताह से सड़क के बगल से नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। सड़क के बगल से हीं नल जल का पाइप भी गया था। नाली निर्माण के क्रम में गड्ढा खोदते समय नल जल का पाइप जगह-जगह से टूट गया। जिससे करीब 50 घरों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीण शंकर कुमार ने बताया कि उनके द्वारा कार्यदायी संस्था से गड्ढा खोदते समय पाइप का ध्यान रखने का आग्रह किया गया था। लेकिन गड्ढा खोदकर पाइप को तोड़ दिया गया। गांव के दर्जनों लोगों का कहना है कि गांव में पीने के पानी के लिये त्राहिमाम की स्थिति है ग्रामीण दूषित जल पीने को मजबूर है तो दूसरी ओर नल जल योजना का पानी सड़क व नाला में बह कर बर्बाद हो रहा है। योजना के तहत गांव में खड़ा किये गये जल मीनार से गांव में पानी आपूर्ति के लिये जो पाइप बिछाया गया उसका मुख्य पाइप ही फट जाने के कारण नल जल का पानी घरों तक नहीं पहुंच कर सड़क पर वह कर बर्बाद हो रहा है। इस बात के शिकायत के लिये विभागीय अभियंता समेत उच्च अधिकारियों को कहा गया हैं।