पटना मरीन ड्राइव की तर्ज पर दलसिंहसराय में भी बलान नदी किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण कार्य होगा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 और 3 के चकमार्तुजा स्थित काली मंदिर से लेकर गोलाघाट होते बलान नदी पुल होते हुए भटगामा वार्ड संख्या-27 तक बलान नदी के किनारे से बांध बनाकर बाय-पास सड़क (मैरीन ड्राईव) के निर्माण कार्य किया जायेगा।