विद्यापतिनगर। रात्रि गश्ती पर निकली विद्यापतिनगर थाना की पुलिस ने शनिचरा भुइयां स्थान के पास तस्करी के लिए ले जा रहे शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान बाइक के सीट पर सुतली के बोरा में बंधे 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नया गाँव बनयारी देसरी थाना अंतर्गत स्व. चन्देश्वर राय के पुत्र विजय कुमार एवं कुरसाहा मोहिउद्दीन नगर थाना निवासी भगवान राय के पुत्र रणधीर कुमार बताया गया हैं। दोनों आरोपितों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मंगलवार रात एसआई पुलिस चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्ति पर निकली थी। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे शनिचरा भुइयां स्थान के पास जब पुलिस ने संदेह के आधार पर BR 31 AX 6647 नंबर की हीरो सपेलेंडर प्लस बाइक सवार दो युवकों को रोका तो दोनों भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवान ने धरदबोचा। बाइक की तलाशी के दौरान बोरा में छिपा कर रखे देशी शराब की खेप बरामद की गई। दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।