विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के गढ़सिसई पंचायत अंतर्गत प्यारे चौक स्थित दिव्यांश स्टडी हब के तत्वावधान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी, एएसआई रंजीत कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल उर्फ बिट्टू, मुखिया रतन कुमार उपस्थित हुए। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गढ़सिसई (ए) और भुसारी के बीच खेला गया।गढ़सिसई (ए) की टीम ने भुसारी की टीम को पांच सेट में 3-2 से 25-15, 25-22, 24-18, 25-21 एवं 15-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि अरविंद कुमार सहनी एवं रंजीत कुमार सिंह ने बारी बारी से सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल सिर्फ शारिरिक वयायाम ही नही बल्कि आपसी मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। इससे एक दूसरे के बीच प्रेम बढ़ता है। गांव के यही खिलाड़ी राज्य का नाम रौशन करते हैं। यह वही खिलाड़ी है जो एक गांव से उठकर राज्य के साथ साथ देश मे अपने जिले और गांव का नाम रोशन करते है। वहीं फाइनल मुकाबले के विजेता गढ़सिसई (ए) की टीम को विनर कप पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी के द्वारा दिया गया। वहीं उपविजेता टीम भुसारी को रनरअप कप मुखिया रतन कुमार के द्वारा दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में शुरू से लेकर अंत तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज चिन्मय कुमार को देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस दौरान अविनाश भारद्वाज, आशुतोष कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र राय, कुलदीप महतो, आवास सहायक मुकेश कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।