विद्यापतिनगर बछवाड़ा के मुरलिटोल से विद्यापतिनगर के रास्ते मोहिउद्दीन नगर होते हाजीपुर पथ में मिलने वाली सड़क के बनने में पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से उड़ रहे धूल से लोगो का जीना मुहाल बना है। बताया हुआ है कि इस सड़क के निर्माण से जहां लोगो में ख़ुशी है वही निर्माण की गति धीमी होने और पानी का छिड़काव सड़क पर नहीं करने से उड़ते धूल से लोगो को धरो और दुकानों पर रहना भी कठिन हो गया है। बताया गया है कि उड़ते धूल से पथ के बजरंगी चौक, राजा चौक, हारपुरबोचहा, मदुदाबाद आदि चौक की दुकानों और पास के घरों में उड़ते धूल से लोगो को रहना कठिन हो हुआ है। स्थिति यह है कि दुकानों के समान भी धूल से वर्बाद होते देखा जा रहा है जबकि लोगो का बताना है कि उड़ते धूल से बचाव के लिए बराबर पानी का छिड़काव होते रहना है। जिससे की लोगो को परेशानी नहीं हो। बावजूद पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से लोग परेशान बने है। जिसका असर व्यवसायीं के रोज़गार पर भी पर रहा है। जिससे लोगो में छोभ बना है। इस बावत कार्य स्थल पर ज़िम्मेदार कर्मी के नहीं रहने के कारण निर्माण कार्य से जुड़े लोग कुछ बोलने को तैयार नहीं है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।