विद्यापतिनगर प्रखंड के वाजितपुर पंचायत निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राम नरेश साह की पुत्रवधू व प्रो.रवि रंजन कुमार की पत्नी शिखा राज ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी (एपीओ) के पद के लिए आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। शिखा राज के सहायक अभियोजन पदाधिकारी बनने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है, वहीं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिखा राज के देवर सह पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी भाभी शुरू से ही पढ़ाई के प्रति उन्मुख एवं लगनशील रही हैं। दो वर्षों तक दिल्ली में रहकर अध्ययन करने के बाद पिछले कुछ दिनों से वह घर पर रहकर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शिखा राज ने अपने तीसरे प्रयास में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस परीक्षा में 541 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है, जिसमें शिखा राज को अनारक्षित श्रेणी में 308वां रैंक तथा आरक्षित श्रेणी (इबीसी) में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है।उनकी इस सफलता से पंचायत सहित आस-पास के गांव की बेटियों को प्रेरणा मिली है। शिखा राज के एपीओ बनने पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। बधाई देने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब अंसारी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, मुखिया संजीत कुमार सहनी, दिनेश प्रसाद सिंह, विवेकानंद सिंह, लालबाबू सिंह, विद्मापति प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमित भूषण, युवा जदयू के जिला सचिव शिवम् कुमार झा आदि शामिल हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।