समस्तीपुर जिला के कटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत थाना गांव में दो दिवसीय पर्यावरण संरक्षण पर्व का आयोजन वशिष्ठ राय वशिष्ठ के संयोजक में किया गया.इस अवसर पर रामचरितमानस में पर्यावरण संरक्षण का संदेश को लेकर एक रामचरितमानस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस संगोष्ठी में भक्तों ने विभिन्न चौपाइयों में वर्णित पर्यावरण संरक्षण के संदेश देते हुए रामचरितमानस का पाठ किया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता दिनेश्वर प्रसाद चौधरी तथा संचालन भोला भारती के हाथों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालो में प्रमुख रूप में शामिल थे- मुरारी चौधरी, पशुपति चौधरी, दिनेश शर्मा, देवी लाल, जोधन राय, लाल बाबु राय, विशेश्वर राय, द्वारिका राय सुबोध, प्रेम कुमार, दुखित महतो,अवधेश कुमार सिंह, लाल सुन राय आदि। कार्यक्रम के दुसरे दिन बहत्तर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण बगिया तैयार किया गया। इस बहत्तर पेड़ों में छत्तीश प्रकार के पौधे शामिल थे। पौधरोपण में बच्चों एवं महिलाओं ने भी शिरकत की। प्रमिला बशिष्ठ, लाखों देवी, अंकित कुमार, रोशन कुमार, सुजीत बशिष्ठ , राकेश कुमार अन्य बच्चों के साथ शामिल थे।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।