समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्रके दो मेधावी छात्राओं को पुनर्वास हुआ । वह लंबे समय से विद्यालय से बाहर रहा करती थी, विद्यालयके एक शिक्षक ने अपनी सूझबूझ और मेहनत से दोनों छात्रों का विद्यालय में पुनर्वास कराया गया । वे नियमित स्कूल आने लगी तो मां के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह घटना प्राथमिक विद्यालय बरुआ जहींगरा की है वे कक्षा 4 में पढ़ने वाली दो छात्राएं प्रियांशु कुमारी एवं अपनी मां रीता देवी के साथ एक छोटी सी दुकान पर बैठा करती थी । वह प्राथमिक विद्यालय बरुआ जहिंगरा में नमांकित थी लेकिन घर की दयनीय आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें दुकान पर जाकर बैठना पढ़ता था । विद्यालय के शिक्षक अश्विनी कुमार पंडित ने उनकी मां को समझाया समझने के असर यह हुआ कि वह दोनों सगी बहनें विद्यालय आने लगी । और शनिवार को उन दोनों सगी बहनों की मां को विद्यालयकी ओर से सम्मानित किया गया ।