विद्यापतिनगर प्रखंड क्षेत्र में ठंड के मौसम आते ही ठंढ भरी राते लोगों को बीमार करने लगी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कॉल्ड डायरिया के साथ बुखार, पेट में दर्द और बेचैनी से शिकार लोग पहुंच रहें है। इसके अलावा त्वचा से संबंधी बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक दवाई से अधिक खानपान में सावधानी की बरतने की सलाह दे रहे हैं। पीएचसी में इन दिनों ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। औसतन प्रतिदिन 15 से 20 की संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे डायरिया के मरीज आ रहे हैं। रोजाना सुबह से ही पर्ची कटाने वाली विंडो पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती है। ऐसा ही हाल दवाई लेने वाली विंडो पर भी है। अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर सर्द-गर्म की वजह से स्किन की बीमारियों के साथ-साथ कॉल्ड डायरिया के मरीज ज्यादा देखे जा रहे हैं। सभी मरीजों व बच्चों को इस से बचने की सलाह दी जा रही है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।