समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मालीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर के दिवंगत बहन पार्वती देवी के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया।वही मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर पूर्व मुखिया विजय शर्मा,राजेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद।इधर सांसद ने सैदपुर के तकिया टोला में पीएमईजीपी योजना अंतर्गत करोड़ो की लागत से पेंट उत्पादन इकाई का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।इधर स्थानीय लोगों ने सासंद से मालीनगर व सैदपुर पंचायत में जल निकासी की समस्या से अवगत कराते हुए इसके निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की।जिसपर सांसद ने जल निकासी की ववस्था को लेकर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।मौके पर लोजपा(पारस) के प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर,रवि शंकर सिंह,राजू पांडे,शेखर पांडे,चंदन कुमार,अशोक पांडे,अशोक दास, ओम लाल महतो,सच्चिदानंद पांडे,संगम ,गौतम,राकेश पांडेय आदि मौजूद थे।